रोशन झा कार्तिक ,भारदह ।
स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन भारदह ग्राम स्वराज द्वारा आज बुधवार के दिन साम छ बजे बि. पी. मा. वि.भारदह के प्राड़गण में उपवास दिवस एवं शुभ दिपावली तथा छठ पर्व के शुभकामना आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजना किया गया ।
स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन के कार्यकर्ता जय कृष्ण यादव बिराजी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजना किया गया था । मैरता ने बताया कि हम स्वराजी लोग गठबन्धन को आर्थिक रुप से मजबुत बनाने के लिए प्रत्येक माह की संक्रान्ति को दिनभर उपवास रखते हैं उक्त दिन की भोजन के अनाज बराबर की रकम गठबन्धन में सहयोग करते हैं । साथ ही मैरता ने कहा की हिन्दुओं के महान पर्व दिपावली तथा छठ पर्व नजिक होने के कारण स्वराजीयों ने शुभकामना आदान प्रदान भी किया ।