भारत और चीन के बीच डोकलाम पर सीक्रेट तरीके से कैसे बातचीत हुई. पढ़िए डोकलाम में भारत की कूटनीतिक विजय की इनसाइड स्टोरी… चीन पहले तो डोकलाम पर किसी तरह की बातचीत करने के लिए तैयार नहीं था. चीन का कहना था कि पहले भारत सैनिक हटाए, फिर कोई बातचीत हो सकती है. भारत का रुख था कि डोकलाम पर कूटनीतिक बातचीत के बाद ही सैनिक हटेंगे. बातचीत की शुरुआत तब हुई जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल चीन गए थे.
ब्रिक्स मीटिंग के दौरान अजीत डोवाल चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिले. टकराव के बीच ही दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच फोन पर बातचीत होती रही. डोकलाम पर विवाद का चीन में होने वाले ब्रिक्स देशों के सम्मेलन पर भी असर पड़ने की आशंका थी. भारत ने तय नहीं किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में चीन जाएंगे या नहीं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के चीन दौरे की शर्त ही डोकलाम पर विवाद हल करने को रखी गई थी.
इसी बीच चीन की धमकियों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी सीमा पर अपनी तैयारी कर ली थी. सीमा पर भारतीय सेना की पूरी तैयारी ने युद्ध की बात करके डरा रहे चीन पर उल्टा दबाव बना दिया. चीन को साफ पता चल गया था कि युद्ध की धमकियों से डोकलाम में भारत को डराया नहीं जा सकता.
इसके साथ ही चीन को पता चल गया कि बातचीत से ही डोकलाम का हल निकाला जा सकता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का चीन दौरा
27 जुलाई को अजीत डोवाल बीजिंग गए थे, उसके बाद से बातचीत चल रही थी. 3 अगस्त को चीन ने ये माना था कि डोकलाम पर बातचीत चल रही है.
चीन ने ये कहा था कि बातचीत में भारत ने कुछ शर्तें रखी हैं, जो मानने के योग्य नहीं हैं. साफ है कि ये शर्तें डोकलाम पर पुरानी स्थिति बनाने और दोनों देशों के सैनिक हटाने की थी. आखिरकार डोकलाम का हल निकला तो टकराव की जगह से सैनिक हटाने पर सहमति हुई.
डोकलाम पर टकराव फिलहाल टल गया है. बात बन गई है. ये भारत और चीन दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छी ख़बर है. चीन के लिए परेशानी ये भी थी कि ब्रिक्स का सम्मेलन चीन में होने वाला है. डोकलाम का विवाद चल रहा था. भारत ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में तय नहीं किया. इससे चीन को आशंका थी कि क्या मोदी चीन आएंगे भी या नहीं.
ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले डोकलाम विवाद का हल निकाल आना. इस तरफ बड़ा संकेत हैं कि अब पीएम मोदी के चीन दौरे के बारे में कोई आशंका नहीं है. डोकलाम पर भारत और चीन के बीच जो सहमति हुई है. वो भारत की बड़ी जीत कैसे है. ये भी हम आपको बताते हैं. क्योंकि सैनिक हटाने का मतलब चीन की जीत से भी निकाला जा सकता है. जो कि चीन कर भी रहा है, लेकिन ये भारत की जीत इसलिए है क्योंकि…
1. डोकलाम में टकराव की जगह से सिर्फ़ भारत नहीं, बल्कि चीन के भी सैनिक हटेंगे, ये भारत की बड़ी जीत है.
2. भारत ने डोकलाम पर समझौते में सैनिकों के यानी जगह से अलग होने की बात की है. जिसका मतलब ये है कि भारत डोकलाम से अस्थाई तौर पर हट रहा है, अगर आगे चीन कुछ करेगा तो फिर भारत फिर आ सकता है.
3. डोकलाम में विवाद की असली वजह वो सड़क है, जो चीन बनाना चाह रहा था, अब वो सड़क चीन नहीं बना पाएगा.
4. चीनी सेना ने डोकलाम में सड़क बनाने का काम करके यथास्थिति को तोड़ा था और ये विवाद खड़ा किया था.
5. दोनों देशों के बयान में इस सड़क का कोई ज़िक्र नहीं है, यानी चीन को ये सड़क बनाने का सपना छोड़ना होगा.
क्या है कूटनीतिक मायने
चीन के लिए बड़ी बात ये है कि भारत ने परिपक्व देश के तौर पर चीन को अपना सम्मान बचाने का एक रास्ता भी दिया है. टकराव की जगह से दोनों देश के सैनिक हटे, लेकिन चीन भारत के सैनिक हटने की बात अपने देश में प्रचारित कर रहा है. ये स्वाभाविक भी है क्योंकि चीन ने डोकलाम पर कोई समझौता ना करने की ज़िद में खुद को कैद कर लिया था, जिससे निकलने का यही रास्ता था. क्योंकि वो सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार कैसे कर सकता है कि डोकलाम में टकराव की जगह से चीन के सैनिक भी हटे हैं. डोकलाम के मुद्दे पर कूटनीतिक जीत के मायने क्या हैं ये भी हम आपको बताते हैं.
पहली बात- चीन को सीधा संदेश मिल गया कि भारत अपने हितों के लिए, अपने दोस्त देशों के लिए टकराने से हिचकेगा नहीं.
दूसरी बात- चीन को सीधा संदेश मिल गया कि सीमा पर उसकी मनमानी या धमकियां अब चलने वाली नहीं हैं.
तीसरी बात- भारत ने ये भी संदेश दे दिया कि अगर चीन ने आगे डोकलाम में हालात बदलने की कोशिश की, तो भारत फिर से जाने में नहीं हिचकेगा.
चौथी बात- भारत ने दुनिया को बताया कि युद्ध की धमकियां देते देश और धैर्य से बात करते देश का फर्क क्या होता है.
पांचवीं बात- भारत ने दुनिया को बताया कि वो बिना किसी टकराव के, बिना किसी उकसावे के बातचीत से हर मुद्दा हल करने में सक्षम है.
इससे एक बात तो साफ है कि चीन की धमकियां चाइनीज़ सामान की तरह ही है. ये डोकलाम के ज़रिए भारत ने उन सभी देशों को बता दिया है. जिन देशों से चीन जमीन को लेकर लड़ता रहा है. उनको धमकाता रहा है. उनकी जमीन पर धीरे धीरे कब्ज़ा करता रहा है.