शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, लेकिन उनकी अगली फिल्में और ऑफर्स की बात करें तो वे अक्षय कुमार से बहुत पीछे नजर आ रहे हैं.
इस समय अक्षय कुमार के पास जहां आठ फिल्में कतार में हैं, वहीं शाहरुख खान के पास सिर्फ एक फिल्म है. ऐसे में शाहरुख के करियर पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. अक्षय कुमार के पास पैडमैन, 2.0, गोल्ड, जॉली एलएलबी-3, केसरी, हाउसफुल-4, मुगल और क्रैक जैसी फिल्में हैं, वहीं शाहरुख के खाते में सिर्फ आनंद एल राय की फिल्म है, जिसमें वे बौने का किरदार निभा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार बनना है, तो ये चार कहानियां जरूर पढ़ें
शाहरुख की पिछली फिल्में जब हैरी मेट सेजल, रईस और फैन भी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. जबकि अक्षय की फिल्में इस साल बेहद सफल रही हैं. टॉयलेट एक प्रेमकथा, जॉली एलएलबी-2 ने उम्दा कारोबार किया है. पिछले साल भी उनकी फिल्म रुस्तम और एयरलिफ्ट साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में शामिल थी.
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया गया और फिल्म ने दो दिन की कमाई में ही अपने बजट की भरपाई कर ली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 134.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
अक्षय की फिल्म TOILET के लिए जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ये ट्वीट
अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे स्टार बन चुके हैं जो लगातार हिट पर हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बना रहे हैं. अक्षय की जॉली एलएलबी 2 ने देशभर में 117.00 करोड़ की कमाई की.