• img
  • img
img img img
Categories
हिन्दी समाचार

भारत में अब तक 37776 पॉजिटिव केस, 10000 से अधिक लोग ठीक हुए

img

देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 37776 तक पहुंच गई. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1223 तक पहुंच गया है जबकि 10018 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 2293 मामले सामने आए हैं. एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. पिछले पांच दिनों में रोज 1500 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.

28 अप्रैल भारत में कोरोना के कुल केस 29435 रिपोर्ट किए गए और 934 मरीजों की मौत हुई. एक दिन में 1543 मामले बड़े थे. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से मौत 62 मरीजों की मौत हो गई. 29 अप्रैल को देश में कुल संक्रमित मरीजों किस संख्या 31332 थी. इसमें पिछले 24 घंटे में 1897 मामले बड़े थे और 73 मरीजों की जान चली गई. 30 अप्रैल को देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33050 पहुंच गई. एक दिन में 1718 नए केस थे. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत 67 लोगों की मौत हुई.

1 मई की संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35043 तक पहुंच गया. एक दिन में 1993 नए मामले थे और 73 लोगों की मौत हुई. वहीं शनिवार 2 मई तक भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 37336 पहुंच गई. वहीं एक दिन में यानी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2293 मामले सामने आए.

यानी पिछले पांच दिनों में लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. देश में इस संक्रमण से अब तक 10018  मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. यानी करीब 26 फीसदी मरीज इस बीमारी से ठीक हुए है. वहीं, फिलहाल सरकार अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है ताकि संक्रमण के मामले कम हो.

img

Share:
Tags
img

ताजा अपडेट

क्याटोगरी