• img
  • img
img img img
Categories
हिन्दी समाचार

बिहार: छपरा की रैली में बोले पीएम मोदी- छठ की तैयारी करो मां, आपका बेटा दिल्ली में बैठा है

img

बिहार के छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महापर्व छठ की चर्चा की. पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां आपका बेटा दिल्ली में बैठा है, आप छठ की तैयारी करो.

पीएम ने कहा कि दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में गरीब का चूल्हा जलता रहे, उसे दिवाली और छठ में तकलीफ न हो इसके लिए गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)

‘छठ पूजा की तैयारी करो मां’

पीएम मोदी ने कहा, “अब किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे, अरे मेरी मां, तुमने अपने इस बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, क्या वो तुम्हारी छठ पूजा की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.”

img

Share:
Tags
img

ताजा अपडेट

क्याटोगरी