• img
  • img
img img img
Categories
हिन्दी समाचार

कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है : डॉ वीके पॉल

img

नई दिल्ली: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. तीसरी लहर के लिए तैयारी रहेगी. अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन वहीं रोकना है. यूरोप में केस बड़े है. यूके, इजराइल, रूस में कोरोना मामले बढ़ गए है. इस वायरस से लड़ाई अब भी जारी है.

Second wave of Covid-19 'not over yet' says cautions NITI Aayog VK Paul

शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में केस में कमी आ रही है. एक सप्ताह में केस में कमी आई है. देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है. एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं. अब सिर्फ 5,09,637 एक्टिव केस हैं. वहीं अब देश मे रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये 97% है. 71 जिलों में केस पाजिटिविटी 10% से ज्यादा है. अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं.

img

Share:
Tags
img

ताजा अपडेट

क्याटोगरी