बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स माने जाने वाले सलमान खान और शाहरुख खान का वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा. दोनों ही दिग्गजों की फिल्मों का ना चलना ना सिर्फ फैन्स को निराश कर रहा है बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी इस वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन फिल्मना ही दर्शकों और ना ही क्रिटिक्स को इंप्रेस कर पाई. सलमान के बाद दर्शकों की नजरें शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल पर टिकी हुईं थी लेकिन शाहरुख ने भी एक बार फिर निराश किया. फैन्स के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी इन फिल्मों से बहुत उम्मीद थी जिसके चलते उन्होंने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को बड़ी रकम देकर खरीदा. हाल ही में शाहरुख और सलमान की फिल्मों के चलते करीब 60 करोड़ रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
एनएच स्टूडियोज के मालिक नरेंद्र हिरावत ने अपने इस नुकसान का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शाहरुख खान और सलमान खान उनके इस नुकसान की भरपाई करने में मदद करेंगे. हाल ही में खबरें आईं थी कि सलमान खान ने फिल्म ट्यूबलाइट के कारण नुकसान झेल रहे कई डिस्ट्रीब्यूटर्स को 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. लेकिन नरेंद्र हिरावत का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई भी मदद सलमान खान की ओर से फिलहाल नहीं मिली है. ये सब खबरें झूठी हैं. हालांकि नरेंद्र ने इस बात का जिक्र भी किया कि सलीम खान ने उनकी मदद करने का वादा किया है. नरेंद्र हिरावत ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनके सलीम खान के साथ बहुत अच्छे संबंध है उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी मदद जरूर करेंगे. लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है.
ईद पर पहली बार फ्लॉप हुए सलमान, अटकी डिस्ट्रीब्यूटर्स की सांस
शाहरुख खान की फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ को लेकर नरेंद्र ने कहा कि इस फिल्म से भी उन्हें काफी उम्मीदें थीं उन्हें लगा कि ये फिल्म हिट होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ है. नरेंद्र को शाहरुख से भी कुछ मदद मिलने की उम्मीद है क्योंकि वह शाहरुख के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.