देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक और जर्जर इमारत हादसे का कारण बनी है. मुंबई के डोंगरी इलाके में 117 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत गुरुवार सुबह ढह गई. मुंबई में बारिश और जलभराव की समस्याओं के बीच ये हादसा हुआ है. हादसा दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में जेजे फ्लाई ओवर के पास हुआ. हादसा करीब 8.30 बजे हुआ. उस समय कई लोग निचली मंजिल पर सो रहे थे. 10 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मलबे में 35 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका थी. तमाम एजेंसियां राहत एवं बचाव के काम में जुट गई थीं.
घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक मलबे में दबकर घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल ले जाया जा चुका है. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज जारी है.