• img
  • img
img img img
Categories
हिन्दी समाचार

नेपाली शराब 878 बोतल और एक बोलेरो के साथ दो तस्कर पकड़ा हैं

img

राजीव कुमार भीमनगर सुपौल बिहार
कोशी नदी के पूर्वी तटबंध के 6.15 किलो मीटर स्पर पर रविवार की देर रात रतनपुरा और करजाइन थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली शराब 878 बोतल और एक चार पहिया गाड़ी बोलेरो के साथ दो तस्कर को पकड़ा हैं।
बतादे कि बिहार में पुनः शराब बंदी के बाबजूद भी भारत-नेपाल सीमा पर शराब कारोबारियों का चंदी ही चांदी कट रही हैं।
जानकारी देते हुए वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार को रतनपुरा थाना और करजाइन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से कोशी नदीं के रास्ते नाव पर सवार कर बोरे में भरकर नेपाली शराब को नदी के किनारे स्पर के झाड़ी में रखकर तस्कर मात्र 100 मीटर की दूरी पर भगवानपुर पंचायत के साहेबान दुर्गा मंदिर के पीछे में बोलेरो को दूसरे जगह तक पहुंचाने के लिए खड़े रखते हैं। जिस गाड़ी में नेपाली दिलवाले देशी शराब के कई बोरे को तस्कर द्वारा स्पर से लाकर रखा गया था। वही छपेमारी के दौरान में स्पर और साहेबान दुर्गा मंदिर के पीछे बोलेरो से कुल नेपाली शराब की 878 बोतल के साथ एक सफेद रंग का बोलेरो बीआर 50 पी 1124 के  साथ दो तस्कर 32 वर्षीय जागेश्वर मुखिया घर भगवानपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 04 मधुरा और 38 वर्षीय जय कुमार यादव घर करजाइन थाना क्षेत्र के दहगाम निवासी को पकड़ा हैं।साथ ही श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में भी बलुआ बाजार थाना से जय कुमार यादव 179/16 कांड में उत्पाद अधिनियम के तहत जेल जा चुका हैं, इस मामले में रतनपुरा थाना कांड संख्या 40/17 के तहत दोनों को जेल भेजा जा रहा हैं और इस कारोबारी में शामिल जो भी लोग का नाम सामने आया हैं उन सभी पर कार्यवाही की जायेगी।
इस अभियान में रतनपुरा थाना अध्यक्ष अनमोल कुमार, एएसआई कमलेश कुमार सिंह, करजाइन थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, एएसआई मनोरंजन सिंह, सिपाही महेंद्र पासवान, विदेश्वरी यादव आदि जवान शामिल थे।

img

Share:
Tags
img

ताजा अपडेट

क्याटोगरी