राजीव कुमार भीमनगर सुपौल बिहार
मरौना प्रखंड कार्यालय पर हमला और भीषण तोड़फोड़, कई अधिकारी, कर्मी और पत्रकार जख्मी।
बिहार के सुपौल में मरौना प्रखंड कार्यालय आज हंगामा और तोड़फोड़ का रणक्षेत्र बना हुआ है। हजारों लोग पहले बीडीओ के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर लाखों के उपस्कर और महत्वपूर्ण कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा से हमला कर मरौना बीडीओ सुशिल कुमार, सीओ कृष्ण कुमार यादव, बीईओ शिवजी मंडल, सुरेन्द्र कुमार, पत्रकार बिष्णु गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद सहित दर्जनों लोगों को जख्मी कर दिया। घटना स्थल लार निर्मली एसडीओ अरुण कुमार सिंह और डीएसपी संतोष कुमार भी मौजूद है। लेकिन घंटो से अबतक लोग हंगामा कर रहे है। वाबजूद अबतक निर्मली एसडीओ या जिला प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज तक के आदेस नही दिए गए है। इधर, जख्मी बीडीओ अपने दफ्तर में पत्रकार और अन्य अधिकारियों के पीछे छिपे फुट-फुटकर रो रहे हैं।