कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है. किसानों के समर्थन में देश के कई बड़े राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का कैसा असर दिखा, 50 प्वाइंट्स में जानिए…
1. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम, एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन किया.
2. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से बंद किया.
3. पंजाब के कई सांसद मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, किसानों के भारत बंद का समर्थन किया.
4. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी किसान जुटे हैं, भारत बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई.
5. दिल्ली के ITO पर यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया, कई पर पुलिस ने लिया एक्शन.
6. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के संसदीय क्षेत्र श्योपुर में भारत बंद का दिखा असर, किसानों ने बड़ी रैली निकाली.
7. पटना में डाक बंगला चौराहे पर पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग किया. प्रदर्शन के दौरान आम लोगों की गाड़ियों की छत पर चढ़कर हंगामा भी किया.
8. जयपुर में भारत बंद के दौरान कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. NSUI और BJP कार्यकर्ताओं में हाथापाई हुई, पुलिस ने आकर बचाव किया.
9. किसानों के बंद के समर्थन में जयपुर में सड़क पर उतरे गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह. मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों का साथ दिया.
10. मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया, किसानों ने यहां ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर भी खड़ा कर दिया.